टापरी में खोली जाए गैस एजेंसी

रिकांगपिओ—परिषद की त्रैमासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को रिकांगपीओ के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नवनियुक्त जिला परिषद अध्यक्षा टांशी यंगजेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में गत बैठको के लम्बित प्रस्तावों ग्राम पंचायत कोठीए तेलंगी, दूनी व रोघी को परियोजना क्षेत्र घोषित करने ग्राम पंचायत कल्पा को परियोजना से 500 दिन के न्यूनतम दिहाडी के बराबर धनराशि उपलब्ध करवाने, टापरी में गैस एजेंसी खोलने, कल्पा-रिकांगपिओ क्षेत्र को पूर्ण रूप से सीवरेज लाइन से जोड़ने, जनजातीय भवन शिमला में किन्नौर वासियों के लिए कोटा आरक्षित करनेए हिमाचल प्रदेश राज्य मजदूर कल्याण बोर्ड द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए मनरेगा के तहत मजदूरों को ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट देने बारेए जिला परिषद सदस्यों को बाहरी राज्यों का प्रशिक्षण भ्रमण, शौंगठोंग करछम प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों को कितना-कितना रूपये शेयर बनता है का ब्यौरा, किन्नौर में सड़को के किनारे दूरी सूचक लगाने,  क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में डाक्टरो के खाली पदों को भरने व अन्य मद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई । इन मदे पर सम्बंिधत विभागों के विभागाध्यक्षों ने जानकारी दी कि नियामानुसार सभी मदे पर कार्रवाई जारी है और कुछ मद्दो पर कार्रवाई की जा चुकी है।  बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियो से कहा कि जिले में विकासात्मक कार्यो के लिए वें पूर्ण सहयोग दे ताकि जिले में विकासात्मक कार्यो को समय रहते पूरा किया जा सके । उन्होने बैठक में भाग देने के लिए सभी अधिकारियों का धन्यवाद भी किया ।  इस बैठक में पंचायत अधिकारी मोती लाल ने इस बैठक की कार्यसूची भी पढ़ कर सुनाया जिसमें राज्य वित्तायोग की सिफारिश पर प्रदेश की जिला परिषद के माध्यम से विकासात्मक कार्य हेतु स्वीकृति अनुदान राशि 65, 51, 130   रू की राशि प्राप्त होने बारेए जिसमें प्रति जिला परिषद सदस्यों को 6, 55, 113 रुपए का शैल्फ  प्रस्तुत करने,  राज्य में शैक्षणिक प्रणाली आदि में सुधार के सुझावए जिला किन्नौर के विकास खंड निचार व पूह में महिला होमगार्डस बटालियन स्थापित करने, भावानगर में 108 एम्बुलैन्स उपलब्ध करवाने व शैल्फ परिवर्तन निर्माण वर्षा शालिका नजदीक महिला मंडल भवन युवारिंगी को बदलकर युवक मंडल भवन युवारिंगी करने शामिल है । बैठक में सहायक आयुक्त.उपायुक्त सुरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष मीनाक्षी नेगी, जिला परिषद सदस्य दौलत नेगी,  विजय नेगीए केवल रामए सत्या देवीए हीरा देवीए श्याम लाल के अलावा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे ।