दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में प्रोग्राम

चंडीगढ़—दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की सीनियर विंग के छात्रों ने जीरकपुर में वीआईपी रोड स्थित दीक्षांत ग्लोबल स्कूल परिसर में अपना 17वां वार्षिक दिवस समारोह मनाया। लगभग 300 स्टूडेंट्स ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित एक संगीत कथा ‘दि लैंड आफ कार्ड्स’ (ताशेर देश) में भाग लिया। इस नाटक का निर्देशन दून स्कूल, देहरादून के पूर्व डीन-एक्टिविटीज, गुरशरण सिंह ने किया था। दीक्षांत स्कूल के चेयरमैन मितूल दीक्षित ने कहा कि हमने इस नाटक को इसलिए चुना क्योंकि इसकी कहानी किसी भी समाज और किसी भी पीढ़ी पर लागू होती है। हालांकि यह बहुत पहले लिखा गया था, फिर भी यह बेहद समकालीन प्रतीत होता है। इस मौके पर कई गणमान्य भी मौजूद रहे।