नगर निगम के खिलाफ नारे

By: Oct 16th, 2018 12:05 am

सुधेड़ पंचायत के लोगों ने डंपिंग साइट का किया विरोध, डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन

धर्मशाला —नगर निगम धर्मशाला की गंदगी का बोझ सह रहे सुधेड़ पंचायत के स्थानीय लोगों ने अब कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया है। इसके चलते सोमवार को सुधेड़ पंचायत के लोगों ने एकत्रित होकर निगम की डंपिंग साइट का कड़ा विरोध जताया।  नगर निगम धर्मशाला के साथ लगते सुधेड़ के लोगों ने सोमवार शाम को कूड़ा-कचरा डंपिंग साइट का सख्त विरोध किया। उनका कहना है  कि अब पंचायत के निकट कूड़ा-कचरा नहीं फेंकने दिया जाएगा। बिना कूड़ा संयंत्र के गंदगी को ढेर लगाकर पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एचआरटीसी की वर्कशॉप के समीप धर्मशाला नगर निगम की डंपिंग साइट है, जिसे लेकर सुधेड़ के महिला मंडल ने हाई कोर्ट और एनजीटी को भी शिकायत सौंपी है। अब उन्होंने दशहर तक का अल्टीमेटम देकर उपायुक्त को माध्ययम से ज्ञापन सौंपकर आंदोलन करने की बात कही है। सुधेड़ के स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे। उन्होंने रोष जताते हुए नारेबाजी भी की, साथ ही जल्द ही उचित निर्णय लेने की मांग उठाई। इस संबंध में दशहरे के बाद डीसी कांगड़ा को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App