न्याय को सीएम की चौखट पर

बड़सर—उपमंडल बड़सर के आईपीएच कार्यालय में टेंडर को लेकर ठेकेदारों के बीच हुई झड़प का मामला अब इनसाफ  के लिए मुख्यमंत्री के दरबार पंहुचा है। पीडि़त पक्ष ने उक्त ठेकेदारों के खिलाफ  पुलिस विभाग ने शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी इंसाफ  न मिलने के कारण अब मुख्यमत्री जय राम ठाकुर का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि पीडि़त ठेकेदार ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ सिंचाई एवं जन स्वस्थ्य विभाग बड़सर में भाजपा समर्थक ठेकेदारों द्वारा उस पर किए गए हमले की शिकायत जिला उपायुक्त हमीरपुर को भी लिखित में भेजी है। पीडि़त ठेकेदार पवन कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा है कि 22 अक्तूबर को सिंचाई एवं जन स्वस्थ्य मंडल बड़सर में मेरे ऊपर भाजपा समर्थक दो नेता बने ठेकेदारों ने जानलेवा हमला किया। यह घटना उस समय हुई जब में आईपीएच विभाग के कार्यालय में किसी कार्य को लेकर टेंडर डाल रहा था।  उन्होंनेबताया कि बड़सर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मेरा मेडिकल भी करवाया। उसके उपरांत करीब तीन बजे जैसे ही में आईपीएच विभाग के कार्यालय टेंडर खुलवाने पंहुचा, तो दोनों उक्त ठेकेदार संबधित विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में बैठे थे। कार्रवाई की जानकारी लेने पुलिस थाना बड़सर पहंुचा, तो पता चला की पुलिस विभाग ने मेरी शिकायत पर अभी तक कोई कर्रवाई नहीं की थी। पुलिस विभाग की इस कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर पीडि़त ठेकेदार पवन कुमार ने पिछले साथ दिन पहले की गई शिकायत पर करवाई न होते देख अब इस मामले को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के दरबार में इनसाफ  के लिए भेजा है। लड़ाई के दौरान दोनों भाजपा समर्थक ठेकेदारों ने उसके साथ मारपीट ही नहीं बल्कि जान से भी मारने की धमकी दी थी, जिस कारण मुझे अपनी जान को भी उक्त दोनों लोगों से खतरा बना हुआ है। पवन कुमार ने उपायुक्त हमीरपुर व प्रदेश मुख्यामंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।