पालमपुर में डांस का जुनून

‘डांस हिमाचल डांस सीजन-6’ के ऑडिशन में प्रतिभागियों के हुनर ने लूटी वाहवाही

पालमपुर – प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-6’ के पालमपुर ऑडिशन में प्रतिभागियों  में  नृत्य का जुनून  इस कदर छाया कि एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां देकर इन्होंने अपने अंदर छिपे टेलेंट का भरपूर प्रदर्शन किया। इस समारोह में केएलबी डीएवी के डायरेक्टर एनडी शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि पारस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर  महेश कटोच विशेष अतिथि के रूप में समारोह में पहुंचे थे। वहीं, इस समारोह में तीन-तीन सेलेब्रिटी, मिसेज दिल्ली, रचना राठौर,  ‘दिव्य हिमाचल 2018’ की फाइनललिस्ट  एवं मिस इंडिया ब्यूटी क्वीन 2018 जैसे दो टाइटल हासिल करने वाली सुषमा राणा और ‘मिसेज  हिमाचल-2018’ की फाइनलिस्ट व मिसेज टेलेंटेड पालमपुर की अनिता ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डांस का खूब आनंद उठाया। चाय नगरी के शिक्षण संस्थान केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय के हरिकृष्ण हॉल में शनिवार के दिन ऑडिशन देने वालों की भारी भीड़ जमा हुई थी। बता दें डांस  के महामुकाबले में   इस  बार 105 एंट्री हुई जिसमें 250  प्रतिभागियों ने  अपने हुनर का प्रदर्शन कर  पालमपुर में नया रिकार्ड कायम किया है। सुबह 9ः00 बजे ही केएलबी कालेज के परिसर में प्रतिभागियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। जूनियर कैटेगरी के प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में इस ऑडिशन का अवलोकन करने आए हुए थे। ठीक सुबह 10ः00 बजे प्रतिभागियों के पंजीकरण की औपचारिकताएं शुरू हुई । इसके बाद 11:00 बजे ऑडिशन के लिए पहले प्रतिभागी को मंच पर बुलाया गया। इस मौके पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। इस मौके पर पालमपुर के माउंट कार्मेल ठाकुरद्वारा, अनुराधा पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट स्कूल  बनूरी, जय पब्लिक स्कूल बनूरी, सेंट पॉल  स्कूल एविजन स्कूल, बैजनाथ के अतिरिक्त अन्य कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जोरदार परफारमेंस देकर जजस को हैरान कर दिया।