पुरानी पेंशन बहाली को भूख हड़ताल

By: Oct 29th, 2018 12:10 am

 बिलासपुर —न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रविवार को एनपीएस कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की। एनपीएस बिलासपुर के प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों ने सांसद अनुराग ठाकुर के कार्यालय के सामने भारी संख्या में एकत्रित होकर यह दिखा दिया कि हमें पुरानी पेंशन के लिए अब हड़ताल के अलावा और कोई भी विकल्प मंजूर नहीं है। एक तरफ  तो सरकार कर्मचारियों से इन्कम टैक्स वसूल रही है और दूसरी तरफ  दस प्रतिशत काटकर और अधिक बोझ बढ़ा रही है। राजेंद्र ने कहा कि इससे यह साफ  समझ में आता है कि सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम लागू करना सामाजिक सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम नहीं था, बल्कि डूबती हुई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उभारने के लिए इस स्कीम को लाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी वर्ग आज नहीं जागा तो एक समय ऐसा आएगा कि भविष्य में हमारे देश के सामने एक बहुत बड़ा संकट खड़ा होगा, जिसमें हमारे पास अस्पताल तो होंगे, लेकिन इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होंगे। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि नई पेंशन योजना पूर्ण रूप से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही है। यह कभी भी पुरानी पेंशन स्कीम की जगह नहीं ले पाई है और न ही आगे ले पाएगी।उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय रहते पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है, तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा और 2019 के चुनावों में पुरानी पेंशन बहाली का मुख्य मुद्दा रहेगा। राजेंद्र ने कहा कि यही मुद्दा तय करेगा कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी और कौन सी सरकार बनाने में असफल होगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को जल्दी से जल्दी अध्यादेश लाकर नई पेंशन को खत्म करके पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App