पूर्व विधायक बंबर पहुंचे रायपुर सहोड़ा

बोले, पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई न की तो करेंगे, प्रशासन का घेराव

मैहतपुर -रायपुर सहोड़ा गांव के सुमित मौत मामले को लेकर व उसके परिजनों को ढाढस बंधाने के लिए बिलासपुर सदर से कांग्रेेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने रविवार को रायपुर सहोड़ा में शिरकत की। इस मौके पर ऊना विस क्षेत्र के विधायक सतपाल रायजादा भी मौजूद थे। बंबर ठाकुर ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का विश्वास देते हुए कहा कि जब तक मृतक के परिजनों को न्याय नहीं मिलता तब तक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की फोरेंसिक रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सशक्त पार्टी के रूप में अपनी विपक्ष की भूमिका को निभा रही है। इस मामले को लेकर अगर जिला प्रशासन ने पर्याप्त कार्रवाई नहीं की तो एसपी ऊना सहित जिला प्रशासन का घेराव करने में कोई गुरेज नहीं की जाएगी।