बस-ट्रक की टक्कर में दंपति समेत ३ की मौत

फगवाड़ा -पंजाब के फगवाड़ा में गोराया और फिल्लौर के बीच लुधियाना जा रही एक बस के शुक्रवार को एक ट्रक से टक्कर होने की दुर्घटना में एक दंपत्ति समेत तीन बस यात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कृष्ण गोपाल, उनकी पत्नी अर्पणा (लुधियाना के निवासी) और जमालपुर गांव के दर्शन लाल के रूप में की गई है। तीन घायलों को फिल्लौर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। दुर्घटना में बस को बुरी तरह क्षति पहुंची है। चालक चलती बस से कूद गया था, इसलिए उसकी जान बच गई। दुर्घटना का कारण बस चालक का दूसरी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में वाहन से संतुलन खोना बताया जाता है। फिल्लौर के पुलिस उपाधीक्षक अमरीक सिंह चहल ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा जांच जारी है।