बिजली बोर्ड में खुला नौकरियों का पिटारा, 2500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

शिमला – राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में 2500 युवाओं को रोजगार मिलेगा। बोर्ड प्रबंधन ने इन नियुक्तियों के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इनका चयन इस महीने के आखिर तक कर लिया जाएगा। आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए बोर्ड के पास कई कंपनियों ने आवेदन किए हैं, जिनमें से एक कंपनी का चयन किया जाएगा। बता दें कि पहले इससे पहले जो कंपनी बिजली बोर्ड को सेवाएं दे रही थी, उसके साथ अब करार खत्म हो चुका है। अब नए सिरे से एजेंसी हायर की जाएगी। निदेशक मंडल ने बोर्ड में अलग-अलग श्रेणी के 2500 मुलाजिमों की तैनाती के लिए पहले ही मंजूरी प्रदान कर दी है। इनमें कम्प्यूटर आपरेटर, डाटा एंट्री आपरेटर, मल्टीपर्पज वर्कर, बिल क्लर्क, जेई इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल व दो अन्य श्रेणियां शामिल हैं। दूसरी ओर कर्मचारी यूनियनें आउटसोर्सिंग का विरोध कर रही हैं और पुराने कर्मियों को ही नियमित करने की मांग उठा रही हैं।