मजदूरों की मांगों शिकायतों पर विचार

शाहपुरकंडी –भारतीय मजदूर संघ पठानकोट की बैठक संघ कार्यालय में जिला प्रधान सुरिंद्र सिंह लहरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मजदूर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह एवं पठानकोट विभाग प्रमुख ओपी वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में जहां कर्मचारियों को आ रही समस्याओं व मुख्य मांगों पर विचार-विमर्श किया गया, वहीं नई यूनियनों का गठन करने पर विचार किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग प्रमुख ओपी वर्मा ने कहा कि बैठक में मजदूर संघ द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर उसको अमलीजामा पहनाने के लिए कर्मचारियों को तैयार रहने की अपील की गई। इसमें 22 से 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करना तथा जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र देना, मांगे न मानने की स्थिति में 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करना शामिल है। बैठक में जिला मंत्री दिनेश, अनिल महाजन, गुरनाम सिंह, बलवान सिंह, सोनिया, मनप्रीत कौर, मुनीष, अशोक, राहुल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।