मुल्थान-सरकाघाट में सुलगे मकान

By: Oct 30th, 2018 12:04 am

 मुल्थान, बरोट —मुल्थान में पोलिंग के गांव अंद्रली मलाह में आठ कमरों का दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया, जिसमें दो जर्सी गाय भी जिंदा जल गईं। रविवार देर शाम दो भाइयों रमेश कुमार व रूप चंद पुत्र नीम चंद के घर में भड़की लपटों से लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त घर में कोई भी नहीं था। आसपास के लोगों ने मकान से धुआं निकलते ही शोर मचाया। पोलिंग, तरमेहर, लोहारडी, लोआई और स्वाड गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। घर में सर्दियों का रखा सामान, गहने, राशन, कंबल, बच्चों की किताबें सब कुछ जल कर राख हो गया। मुल्थान चौकी के इंचार्ज लाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, नायब तहसीलदार जगत राम ने पीडि़त रमेश को दस हजार रुपए की फौरी राहत दे दी है। तरमेहर के पूर्व प्रधान मेहर चंद ने गांव से छह हजार पीडि़त को दिए।

 पटड़ीघाट —सरकाघाट की खाहन पंचायत में घर में आग लगने से रसोई घर और एक कमरा जलकर राख हो गया। सोमवार सुबह दलीप सिंह के घर में रसोई घर से धुआं निकलने लगा। यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और खेतों में गए मकान मालिक को भी सूचित किया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। पंचायत प्रधान राजकुमार ने बताया कि प्रभावित परिवार का करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है और प्रशासन से उचित राहत की मांग की है। वहीं, तहसीलदार सरकाघाट मुकुल शर्मा ने कहा कि प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App