यह कैसी आस्था… मंदिर मंे दर्शन कर कचरे में फेंकी मां की तस्वीरें

भरवाईं—प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में आस्था रखने वाले ही आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। यही नहीं अन्य देवी-देवताओं को भी इस तरह के लोग मान सम्मान देना उचित नहीं समझते हैं। प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में आस्था को ठेस पहुंचाने वाला वाकया सामने आया है। बुधवार सुबह के समय चिंतपूर्णी मंे स्थित एक सराय (धर्मशाला) के समीप रखे कूड़ेदान की सफाई कर रहे सफाई कर्मचारी को मां चिंतपूर्णी सहित अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें मिली हैं। इससे लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची हैं। अपनी मनमानी करने वाले श्रद्धालु तो यहां से चले गए हैं। लेकिन इन लोगों ने अन्य लोगों की आस्था का जरा भी ध्यान नहीं रखा। जिसके चलते बड़ी ही आसानी से ये लोग मां की तस्वीरें कूड़ेदान में फेंक गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मां के दर्शन के लिए आने वाले कुछ श्रद्धालुओं या फिर स्थानीय दुकानदारों ने ही इस तरह देवी-देवताओं की तस्वीरें कचरे में फेंकी होंगी। लेकिन लोगों को इस तरह देवी-देवताओं की तस्वीरें नहीं फेंकनी चाहिएं। हालांकि इस सफाई कर्मी ने मां चिंतपूर्णी सहित अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें कूड़े से अलग कर रख दी हैं। वहीं, तस्वीरों का विसर्जन कर दिया जाएगा। वहीं, माता चिंतपूर्णी व अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें कूड़ेदान में देखकर स्थानीय लोगों में रोष है। उधर, स्थानीय सराय (धर्मशाला) के मैनेजर प्रवेश का कहना है कि जिन देवी-देवताओं के आशीर्वाद से हम अपना जीवन खुशी से जी रहे हैं। उनकी फोटो के साथ ऐसा व्यवहार दुखद है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह देवी-देवताओं की तस्वीरें कूड़े-कचरे में न फेंकें। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है।