योजनाएं अधूरी क्यों, पूरी करो  

ऊना—ऊना जिला के दौर पर पहुंची हिमाचल प्रदेश विधानसभा जन प्रशासन समिति ने अधिकारियों की कई अधूरी योजनाओं पर क्लास लगाई। कई अधिकारियों को समिति द्वारा लताड़ गई। वहीं, जल्द से जल्द योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके। समिति ने बिजली, पानी, सड़क सुविधा के अलावा नशे को जड़ से खत्म करने के साथ ही अवैध खनन को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की कम संख्या, सीएसडी डिपो, पूर्व सैनिकों के आश्रितों को छात्रवृत्ति लाभ, खनन में चालकों के अलावा मालिकों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। यही नहीं खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जो सामग्री पकड़ी जाती है उसे नष्ट करने के बजाए विभिन्न विभागों को वितरित करने के निर्देश दिए। इसका सदुपयोग हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए गए। इस तरह की योजना से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। इसके अलावा शराब फैक्टरी में लगे सीसीटीवी को आफिस में भी इंस्टाल किया जाए, ताकि फैक्टरी की गतिविधियों को आफिस से ही नजर रखी जा सके।