रुपया 23 पैसे टूटा

मुंबई –  दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में बिकवाली के कारण अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा मंगलवार को 23 पैसे फिसलकर 73.68 रुपये प्रति डॉलर के रिकार्ड निचले स्तर पर लुढ़क गयी। भारतीय मुद्रा बीते कारोबारी दिवस दो पैसे की बढ़त लेकर 73.45 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। शुरूआत से ही भारतीय मुद्रा पर दबाव बना हुआ था। 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद यह थोडी सुधरकर 73.52 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ी थी लेकिन इसके बाद बने दबाव में यह 73.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गयी। अंत में यह 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर रही।