रुपये में मजबूती लौटी, दो हफ्ते के ऊंचे स्तर पर पहुंचा

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये ने भारी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 73.41 के स्तर पर खुला है.इस बढ़त के साथ यह डॉलर के मुकाबले दो हफ्ते के ऊंचे स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है.इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ था. मंगलवार को यह 37 पैसे की बढ़त के साथ 73.46 के स्तर पर बंद हुआ.रुपये में मजबूती लौटने की अहम वजह डॉलर का कमजोर होना है. पिछले कुछ दिनों से डॉलर लगातार दूसरी मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हो रहा है.इसका सीधा फायदा रुपया समेत अन्य करंसीज को मिल रहा है. बता दें कि इस साल रुपया 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. रुपये में बढ़त जरूर लौट आई है.लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी उथल-पुथल का असर आगे भी इस पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में रुपये में यह बढ़त बनी रहती है या नहीं.

.