रेल हादसे के पीडि़तों को मदद

अमृतसर — कैप्टन कैबिनेट के मंत्रियों ब्रह्म महिंद्रा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, नवजोत सिंह सिद्धू व साधू सिंह धरमसोत ने पांच अस्पतालों में जाकर अमृतसर रेल हादसे के घायलों का कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान उन्होंने सरकार की तरफ से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक भेंट किए। इस अवसर पर सिविल अस्पताल अमृतसर व गुरु नानक अस्पताल में दाखिल मरीजों की देख-रेख व इलाज से खुश होकर स्वास्थ मंत्री ने मशीनरी खरीदने के लिए अस्पतालों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए और प्रत्येक घायल को पूरी तरह से ठीक होने पर ही अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। उन्होंने उक्त अस्पतालों के डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की तरफ से संकट के इस समय में दी जा रही सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर सहायक डिप्टी कमिशनर रविंद्र सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, सिविल सर्जन डा. हरदीप सिंह घई, एसडीएम राजेश शर्मा, सहायक कमिशनर शिवराज सिंह बल्ल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।