शिक्षकों का किया समर्थन

अमृतसर—भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षकों का वेतन कम करने के फैसले की निंदा करते हुए शुक्रवार को शिक्षकों के संघर्ष का समर्थन किया। श्री छीना ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि अनावश्यक कटौती के फलस्वरूप सैंकड़ों शिक्षकों के परिवार सड़कों पर आ गए है। देश को शिक्षित करने वाला शिक्षक सरकार के रहमो-करम पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 8886 शिक्षकों की सेवाओं को स्थाई करने के मकसद से उनके वेतन में 65 प्रतिशत तक की कटौती की गई है, जो सरासर अन्याय है। इस फैसले से सरकार के शिक्षा विरोधी रवैये की झलक मिलती है।