शिमला में आज दिखेगा डांस का जलवा

शिमला—‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के शुक्रवार को प्रस्तावित ऑडिशन में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डा. साधना प्रतिभागियों का हुनर परखेंगी। प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के इस इवेंट के ऑडिशन के लिए पोर्टमोर स्कूल में स्टेज तैयार है जहां पर हिल्सक्वीन के युवा डांसर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर इस मेगा इवेंट के लिए अपनी दावेदारी जताएंगे। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में ऑडिशन सुबह नौ बजे से आरंभ हो जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रतिभागी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शिमला में युवा डांस को लेकर खासे के्रजी हैं, जो पिछले कई दिनों से ऑडिशन के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। युवा वर्ग का मानना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप प्रदेश के युवाओं को ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जहां से निकलकर वे अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। प्रदेश के युवाओं के साथ-साथ उनके अभिभावक भी ‘दिव्य हिमाचल’ की इस पहल की भरसक सराहना कर रहे हैं। शिमला में होने वाले ऑडिशन के लिए राजधानी के साथ-साथ ऊपरी शिमला से भी काफी संख्या में युवा डांसर भाग लेंगे। शिमला में युवाओं में डीएचडी के ऑडिशन को लेकर इतना क्रेज है कि ऑडिशन के एक रोज पहले ही युवाओं के अभिभावकों ने ‘दिव्य हिमाचल’ कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर दिया है।