शिलाई से चंडीगढ़ को चले सीधी बस

पांवटा साहिब- शिलाई क्षेत्र एक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है तथा यहां पर बीमारी के समय लोगों को चंडीगढ़ के लिए परिवहन निगम की सीधी बस सेवा की बड़ी जरूरत है। क्षेत्र के अस्पताल से रैफर केस व पीजीआई से इलाज करवा रहे क्षेत्र के सैकड़ांे लोग सीधी बस सेवा न होने के कारण दिक्कतें झेल रहे हैं। यह बात शिलाई क्षेत्र के पंचायत शिलाई के पूर्व प्रधान जगत सिंह तोमर, दुगाना पंचायत के पूर्व प्रधान संतराम पुंडीर, हाटी किसान समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह शास्त्री, समाजसेवी सोभा राम चौहान और कफोटा व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान हृदय राम पुंडीर आदि ने कही। उन्होंने बताया कि शिलाई विस क्षेत्र एक पहाड़ी दुर्गम इलाका है। इस क्षेत्र में गिनती की नाममात्र चार-पांच निगम की बसें चलती हैं वो भी लोकल रूट पर ही चलती हैं। क्षेत्र के सैकड़ों लोग रोजाना इलाज व अन्य कार्यों के लिए चंडीगढ़ जाते हैं। इस दौरान उन्हें पहले पांवटा साहिब पहुंचना पड़ता है तथा फिर यहां से दूसरी बस बदलकर आगे का सफर तय करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त शिलाई क्षेत्र से सैकड़ों की तादात मंे युवा शिक्षा व अन्य कार्यों के लिए चंडीगढ़ जाते रहते हैं। ज्यादातर बसों मंे सीट न मिलने के कारण खड़े-खड़े ही सफर करना पड़ता है जिस कारण लोग परेशान होते हैं। इनका कहना है कि जिस गति से हिमाचल विकास कर रहा है तथा हर जिला के कई क्षेत्रों से लंबे रूट की निगम द्वारा बसें चलाई जा रही हैं उसे देखते हुए शिलाई क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर से गुहार लगाई है कि शिलाई से चंडीगढ़ के लिए निगम की सीधी बस सेवा लगाई जाए। यह मांग क्षेत्र की लंबे समय से चल रही है इसलिए इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए। इन्होंने यह भी कहा है कि यह बस सेवा चंडीगढ़ के सेक्टर-17 के लिए लगाई जाए, ताकि विशेषकर पीजीआई जाने वाले मरीजों, उनके परिजनों व रिश्तेदारों को लाभ मिल सके। उधर, इस बारे हिमाचल पथ परिवहन निगम के सिरमौर के आरएम रशीद मोहम्मद शेख ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इस बस सेवा की मांग व सर्वे के निर्देश प्राप्त हुए हैं। वह अपनी रिपोर्ट 10 अक्तूबर से पहले सीएम ऑफिस भिजवा देंगे। उम्मीद है कि यह मांग शीघ्र पूरी हो जाएगी।