सोना 140 रुपये चमका, चाँदी 500 रुपये उछली

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर त्योहारी माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 140 रुपये चमककर 32,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 32,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। औद्योगिक ग्राहकी बढ़ने से चाँदी भी 500 रुपये की छलांग लगाकर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन का सोना हाजिर 4.65 डॉलर की गिरावट में 1,218.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर की लुढ़ककर 1,221.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु को बल मिला है। लेकिन, निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव में सोने के भाव लुढ़क गये हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना का दबाव भी पीली धातु पर बना हुआ है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट में 14.54 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी