सोलन में मंच तैयार, डांसरों का इंतजार

सोलन —प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित डांस हिमाचल डांस (डीएचडी) सीजन-6 के ऑडिशन में आज सोलन अपना हुनर प्रदर्शित करेगा। राजकीय संस्कृत कालेज में होने वाले इस ऑडिशन के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण रूप दे दिया गया है। सोलन के युवाओं में इस ऑडिशन को लेकर खासा उत्साह है और वे निर्णायकों को प्रभावित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से होता हुआ डीएचडी सीजन-6 के ऑडिशन का कारवां गुरुवार को सोलन पहुंचेगा। संस्कृत कालेज में होने वाले ऑडिशन में  पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे। वहीं, मुंबई में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा रहे और कई सीरियल में अहम भूमिका निभा चुके सोलन के मनुज वालिया सहित डिस्पा लैदर के एमडी दुल्ची राम बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे। गौर रहे कि डांस से जुड़े हर एक शख्स को प्रतिवर्ष डीएचडी ऑडिशन का इंतजार रहता है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को इस मंच पर प्रदर्शित कर अपने शौक को करियर के रूप में स्थापित कर सकें। सोलन के युवाओं ने पिछले लगभग सभी सीजन में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया था, वहीं इस वर्ष भी ऑडिशन को लेकर युवाओं में खासा जोश है। वे अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। शहर के लगभग सभी डांस अकादमी में इन दिनों डीएचडी ऑडिशन की तैयारियों को लेकर ही प्रैक्टिस का दौर जारी है।  बता दें कि डांस हिमाचल डांस के विजेता को जाने-माने बालीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस की अकादमी में फ्री एंट्री मिलेगी।