हाई मास्ट… स्ट्रीट लाइटें भी खराब 

ऊना में लोगों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें, मरम्मत को लगाई गुहार

ऊना —नगर परिषद ऊना के अंतर्गत ऊना-नंगल पर रोड़ पर करीब एक दर्जन स्ट्रीट लाइट्स खराब पड़ी हुई हैं। इन लाइटों को ठीक करवाने की कोई भी जहमत नहीं उठा रहा है। यहां तक कि रैड लाइट चौक में भी हाई मास्ट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी हुई है। अभी तक यह भी सुचारू नहीं हो पा रही है। ऊना-नंगल रोड पर लाइटें खराब होने के चलते यहां पर अंधेरा ही छाया रहता है। जबकि इससे पहले जब लाइटें ठीक थी तो लोगों को दूधिया रोशनी की सुविधा मिल रही थी। नगर परिषद ने इस ओर कोई कारगर कदम नहीं उठाए। रैड लाइट चौक पर पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी देते हैं। हालांकि नगर परिषद के ध्यान में यह समस्या है, लेकिन अभी तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। नगर परिषद की ओर से लोगों को रात के समय भी बेहतर रोशनी की सुविधा देने के उद्देश्य से यह लाइट्स लगवाई गई हैं। जब यह खराब हो जाती हैं तो इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जाते हैं। इससे लोगों को समस्या झेलनी पड़ती है। बताया जा रहा है कि इन लाइटों के खराब होने के बारे में नगर परिषद द्वारा अब संबधित कंपनी को लिया गया है, ताकि इस ओर उचित कार्रवाई हो सके। अभी भी यह प्रक्रिया अधर में ही लटकी हुई है। उधर, इस बारे में नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह वेदी ने बताया कि संबधित कंपनी को समस्या के बारे में लिखा गया है, ताकि समस्या का समाधान हो सके।