मेरा विवाह कब होगा?

-मधु, कांगड़ा

आपके विवाह होने की संभावनाएं 2019 और 2020 के मध्य बन रही हैं। अपने सपने को पूरा करने के लिए सफेद जिरकन और मोती पहनें।

भविष्य में मेरी आर्थिक और स्वास्थ्य स्थिति कैसी होगी? 

– विकास अरोड़ा, शिमला

आपका जीवन तो ठीक रहेगा, इसके बावजूद स्वास्थ्य पर कुछ ध्यान देने की आवश्यकता होगी। चंद्रमा की अवधि समाप्त होने तक आर्थिक स्थिति कुछ ज्यादा ठीक नहीं होगी। परिणामों में शीघ्र्रता के लिए पन्ना और फिरोजा पहनें।

मुझे नौकरी कब मिलेगी?

– अंजू चोपड़ा, ऊना

आपको नौकरी मिलने के संकेत 18 जून, 2019 और 17 जून, 2021 के मध्य बनते हैं। इस दौरान आपकी नौकरी में बदलाव के संकेत भी बनते हैं। शीघ्रता के लिए लाल मूंगा और फिरोजा पहनें।

मुझे एमबीए में प्रवेश कब मिलेगा?         

-गगन, सुंदरनगर

समय अभी आपके अनुकूल है। वर्ष 2019 और 2020 के मध्य आपको कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। बेहतर परिणामों के लिए पन्ना और फिरोजा पहनें।

मुझे नौकरी या व्यवसाय किस में सफलता मिलेगी? 

– सौरभ, बिलासपुर

आपको व्यवसाय में बहुत सफलता मिलेगी, लेकिन इसके बावजूद आप नौकरी को प्राथमिकता देंगे। अपने उद्देश्य को पाने के लिए आपको लगातार प्रयास करने होंगे। सफेद जिरकन और लाल मूंगा पहनना आपके लिए उचित रहेगा।

प्रश्नों के उत्तर के लिए स्पष्ट नाम, जन्मतिथि एवं समय आदि भेजें

हैड आफिस प्त 1456 सेक्टर-4, पंचकूला-134109, फोन, फैक्स-0172-2562832, 2572874, ब्रांच आफिस-डा. प्रेम कुमार शर्मा, ई-31, पहली मंजिल, कालकाजी,

नई दिल्ली-19

फोन नं. 011-26449898, 26489899

डा. प्रेम कुमार शर्मा