526 को बांटे गैस कनेक्शन

घुमारवीं—घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि महिलाओं को अब चूल्हे के धुएं से रोग ग्रस्त नहीं होना पडे़गा। केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है। इसमें अहम बात यह है कि जो परिवार उज्ज्वला योजना से छूट जाए, उसको प्रदेश सरकार गृहिणी सुविधा योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिससे प्रदेश की गरीब वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। घुमारवीं में अब तक इन योजनाओं का लाभ 526 को मिल चुका है। विधायक राजेंद्र गर्ग घुमारवीं पंचायत में गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। समारोह में ंविधायक राजेंद्र गर्ग ने महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। विधायक गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश ठाकुर, जिला पार्षद पुरुषोतम शर्मा, घुमारवीं पंचायत उपप्रधान किशोरी लाल, लुहारवीं पंचायत के उपप्रधान राजेंद्र चंदेल, भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान, अनीता शर्मा, प्यार चंद, व कृष्ण चंद  सहित अन्य उपस्थित थे।