अमृतसर हमला…ऊना की सीमाएं सील 

चौकसी बढ़ाई; हर गाड़ी की हो रही चैकिंग, ऊना-पंजाब पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

ऊना—पंजाब राज्य के अमृतसर में धार्मिक संस्था के भवन पर हमला होने के बाद ऊना जिला की पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस द्वारा पंजाब राज्य की सीमा से सटी सीमाओं पर जहां चौकसी बढ़ा दी है। वहीं, पुलिस यहां से गुजरने वाले हर वाहन की चैकिंग कर रही है। पुलिस द्वारा प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी आपराधिक तत्त्व प्रदेश में नहीं घुस सके। पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बैरियर से गुजरने वाले हर वाहन की चैकिंग की जाए। ऊना जिला के तहत मैहतपुर, बाथड़ी, पंडोगा, मरवाड़ी, गगरेट, पोलियां सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस चौकसी बढ़ाई गई है। वहीं, धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में भी पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। रविवार को अमृतसर में हुए हमले के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे। इसके चलते जिला की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाई गई है। वहीं, ऊना पुलिस द्वारा पंजाब पुलिस का भी सहयोग किया जा रहा है। समय-समय पर दोनों राज्यों की पुलिस सहयोग कर रही है, ताकि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले शातिर अपनी मनमानी न कर पाएं। उधर, इस बारे में एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए है, ताकि आपराधिक या फिर शरारती तत्त्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सकें। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!