अवैध सामान ढोतीं 5 वोल्वो पकड़ीं

By: Nov 7th, 2018 12:15 am

बिलासपुर-नौणी रोड पर आबकारी विभाग को नाके के दौरान मिली कामयाबी

बिलासपुर –दिवाली के चलते बाहरी राज्यों से लाए जा रहे अवैध सामान को पकड़ने में राज्य कर एवं कराधान विभाग बिलासपुर को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कराधान विभाग बिलासपुर की टीम ने बिना बिल व ई-वे के सामान ले जा रही पांच निजी वोल्वो बसों को पकड़ा है। इसके साथ ही एक जीप (पिकअप) भी अवैध सामान ले जाते हुए पकड़ी गई हैं। बिलासपुर-नौणी रोड पर मंगलवार सुबह लगाए गए नाके के दौरान टीम को यह सफलता हाथ लगी है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर रविंद्र कुमार ने बताया कि नाके के दौरान टीम ने इन पांच निजी वोल्वो बसों व पिकअप से रेडीमेड गार्मेंटस, लेदर शूज व पनीर की खेप को पकड़ा है। इस नाके के दौरान विभाग की टीम ने करीब 90 छोटे-बड़े वाहनों को रोक उनकी चैकिंग की। उपायुक्त रविंद्र ने बताया कि त्योहारी सीजन पर हुई कार्रवाई में कारोबारी सबसे ज्यादा निजी वोल्वो बसों के जरिए सामान को हिमाचल लाने की कोशिश करते पाए गए हैं। मंगलवार सुबह हुई इस बड़ी कार्रवाई में उपायुक्त रविंद्र कुमार के साथ विभाग की सहायक आयुक्त निष्ठा बाली व राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी कमल ठाकुर तथा एएसटीईओ शिवानी कपूर भी मौजूद रहे।  टीम ने कार्रवाई करते हुए इनसे मौके पर ही 44180 रुपए का  जुर्माना   वसूला है।   इससे पहले विभाग ने शनिवार को भी नाके के दौरान पांच निजी वोल्वों बसों को पकड़ कर उनसे बिना बिल ले जाए जा रहे सामान के करीब एक लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूले हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग की इन दिनों जारी कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ।त्योहारी सीजन के चलते इस दौरान पकड़े जाने पर टीम द्वारा विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूल जा रहा है। उपायुक्त रविंद्र कुमार ने बताया कि एक विशेष रणनीति के तहत विभाग ने यह अभियान शुरू किया गया है, जो कि आगे भी लगातार जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App