ऊना में एक और फर्जीबाड़े का अंदेशा! 

ऊना—ऊना जिला में इन दिनों एक कंपनी वाहन किराए पर लगाने के नाम पर भोलेभाले लोगों को अपनी मेहनत की जमा राशि के एक साल में दोगुने से ज्यादा कमीशन देने का दावा कर रही है। कंपनी ने इसके लिए अपनी वेबसाइट भी जारी की है। स्थानीय लोग भी वेबसाइट में कंपनी के दावे के अनुसार अपनी खून पसीने की कमाई को नामजद कंपनी में जमा करवा रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यदि कोई व्यक्ति उनके पास कंपनी की ओर से निर्धारित राशि जमा करवाता है तो कंपनी उस व्यक्ति को एक साल में दोगुना राशि से ज्यादा लाभ देगी। कंपनी के इस ऑफर आने के बाद कई लोग बैंकों से अपनी खून पसीने की कमाई को अब कंपनी में भी लगाने लगे हैं। कंपनी में पैसे जमा करवाने के लिए लोग एक दूसरे से बढ़कर आगे आ रहे हैं। एक साल में ही दोगुने से ज्यादा पैसे मिलने के चक्कर में एक दूसरे से कंपनी को लेकर भी बात छूपा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी की वेबसाइट में दोगुने से ज्यादा राशि देने का दावा किया गया है और इस कार्रवाई करने के लिए बैंकों से पैसे निकालकर कंपनी में ऑनलाइन अपनी राशि जमा करवा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कंपनी से ऑफर के बाद ऊना जिला के लोग भी अपना लाखों रुपए इस कंपनी में लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले ही ऊना जिला में एसएमएस भेजने के नाम पर कंपनी द्वारा करोड़ों की ठगी का मामला हुआ था। इसमें भी लोगों ने लाखों रुपए की राशि जमा करवाई थी। अभी तक लोगों की राशि लोगों को नहीं मिल पाई है। वहीं, इससे पहले भी यहां पर इस तरह के मामले हो चुके हैं। ऐसे में लोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। उधर, इस बारे में एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं है। लेकिन लोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोग सोच समझ कर ही अपनी राशि का प्रयोग करें।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!