ऊना में पेंशनरों की दिवाली फीकी

By: Nov 7th, 2018 12:05 am

ऊना—हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ऊना ने प्रदेश सरकार के खिलाफ कड़ा रोष जताया है। प्रधान मेहर सिंह ने कहा कि जनवरी से स्वीकृत महंगाई भत्ते को दीपावली पर भी जारी नहीं किया गया है। इससे पेंशनर्ज में प्रदेश सरकार के खिलाफ खासा रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता जारी न होने से पेंशनरों की दिवाली फीकी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि जनवरी से देय महंगाई भत्ते को पहले दिवाली पर देने की बात कही गई थी, लेकिन इसे अभी तक पेंशनरों को नहीं दिया गया है। अब कहा जा रहा है कि इसे दिसंबर माह के बाद जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज दीपावली पर मिलने वाले इस महंगाई भत्ते के मिलने की आस लगाए बैठे थे, लेकिन अब सरकार के यू-टर्न से पेंशनर्ज काफी मायूस है और प्रदेश सरकार को कोस रहे हैं। इसे साथ-साथ पेंशनर्ज ने पेंशन नोमिनेशन नियम 1983 के अंतर्गत मनोनयन की सुविधा से वंचित रखने तथा लोकनिर्माण, सिंचाई एवं शिक्षा विभाग सहित अनेकों विभागों में लंबित पड़े लाखों रुपए के चिकित्सा बिलों को जारी न करने पर सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी जताई है। बैठक को प्रदेशाध्यक्ष हेमराज वशिष्ट, डीडी वशिष्ट, मेहर सिंह चंदेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संघ के आजीवन सदस्यों मदन लाल शर्मा व विद्या रत्न शर्मा के निधन पर शौक व्यक्त किया गया। बैठक में कुलभूषण शारदा, किशनचंद, प्रोमिला देवी, दीनानाथ, प्रेम कालिया, सुरिंद्र कौर, डा. सुदेश, कश्मीर सिंह, सतपाल, राकेश कुमार, सुरिंद्र सिंह हीर, मोहिंद्र कौर, अवतार सिंह, लाजपत राय, रामगोपाल शर्मा, शशि बाला सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App