ऊना में स्कूल बस पलटी, टीचर संग दो बच्चे जख्मी

By: Nov 20th, 2018 12:04 am

ऊना —ऊना मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर जलग्रां गांव में एक प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई।  दुर्घटना में बस में सवार दो बच्चों व एक अध्यापिका को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में बस में सवार एक दर्जन विद्यार्थी व अध्यापक बाल-बाल बच गए। बस में छात्र-छात्राओं की संख्या कम थी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब तीन बजे रक्कड़ कालोनी स्थित ऊना के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के विद्यार्थियों को छुट्टी के उपरांत घर छोड़ने जा रही बस जलग्रां गांव के नजदीक ऊना-नंगल मार्ग पर ग्रीन ऐवेन्यू कालोनी के गेट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रीन ऐवेन्यू कालोनी की तरफ से एक कार मुख्यमार्ग की तरफ निकली। इसी दौरान ऊना से नंगल की तरफ एक अन्य कार जा रही थी। उसने अचानक मुख्य सड़क पर आई कार को देखते हुए अपनी लेन बदली तो उसके पीछे ही चल रही स्कूल बस के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस का पिछला हिस्सा डिवाइडर से जा टकराया और बस कार के साथ टकराते हुए पलट गई। हादसे में कार में सवार जिला कांग्रेस प्रधान वीरेंद्र धर्माणी भी बाल-बाल बच गए। बस में सवार दो स्कूल अध्यापिकाओं के अलावा नौ बच्चे व बस चालक भी बच गए। हालांकि बस पलटने के कारण एक अध्यापिका व दो बच्चों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक बच्चे के पैर में अधिक चोट लगने के कारण उसे परिजन चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में ले गए, जबकि एक अन्य बच्चे का पैर फ्रैक्चर हुआ है। घायलों की पहचान स्नेह शर्मा, रित्विक सैणी व अदिति ठाकुर के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मौके पर पहुंचे। वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने भी स्पॉट पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य को गति दी। एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि ग्रीन ऐवेन्यू कालोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया है। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों कार चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App