ऊना में 35 बच्‍चे नौ शिक्षक, रिजल्ट जीरो 

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परिणाम की समीक्षा में किया खुलासा, शिक्षकों को जारी किया वार्निंग लैटर

शिमला—हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं में रिजल्ट देने में अभी भी पिछड़ रहे है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की रिजल्ट समीक्षा में एक खुलासा हुआ है। इसमें ऊना जिला के एक स्कूल में दसवीं कक्षा में 35 बच्चे और नौ शिक्षक होने के बाद भी रिजल्ट जीरो रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने उक्त स्कूल के जीरों रिजल्ट रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। वहीं, राज्य सरकार ने ऊना जिले के उक्त सरकारी स्कूल के  नौ शिक्षकों को वार्निंंग लैटर जारी कर दिए है। इसके साथ उन्हें चेतावनी देकर कहा गया है कि  आगामी रिजल्ट में भी अगर यही स्थिति रही तो शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। राज्य सरकार ने संकेत दिए है कि अन्य सरकारी स्कूलों में अगले वर्ष भी बोर्ड की परीक्षाओं में अगर इस तरह का परिणाम रहा तो ऐसे में शिक्षकों पर कम रिजल्ट देने पर चार्जशीट भी किया जा सकता है। बता दें कि वर्ष 2017 में हुई दसवीं की बोर्ड परिक्षाओं का रिजल्ट पिछले वर्ष काफी खराब रहा है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों को अभी से ही सर्तक रहने की चेतावनी दे दी है। उल्लेखनीय है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी की वजह से खराब रिजल्ट को लेकर शिकायतें आ रही थी। वहीं अब जिस स्कूल में 35 छात्रों के लिए नौ शिक्षक होते हुए भी जीरो रिजल्ट ने एक बार फिर शिक्षकों पर सवाल उठा दिए है। अहम यह है कि  राज्य सरकार ने हैरानी जताते हुए जिला उपनिदेशकों को भी उक्त नौ शिक्षकों से कम रिजल्ट देने के कारण का जवाब मांगा है। वहीं यह भी कहा है कि ऊना जिला के जीरों रिजल्ट देने वाले स्कूल प्रिंसीपल से भी जवाबदेही मांगी गई है। बता दें कि पिछले वर्ष नेशनल अचिंवमेंट सर्वे में भी दसवीं कक्षा के छात्र हिमाचल में 29 वें नंबर पर रहे है, यानी की नैस में भी दसवीं कक्षा के छात्र सबसे पीछे रहा हे। यहीं वजह है कि हर बार दसवीं कक्षा के छात्र पढ़ाई में पिछड़ रहे है। दसवीं के कम रिजल्ट को देखकर सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए अब वर्ष 2019 में होने वाली दूसरी परिक्षाओं में छात्रों के बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षकों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए हंै।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!