एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने आरएम को सौंपा ज्ञापन

 हमीरपुर —हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्ज यूनियन की बैठक हमीरपुर में मंगलवार को आयोजित की गई। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल को इस दौरान एक मांग पत्र भी सौंपा गया। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर डिपो में चालकों की कमी को पूरा किया जाए, ताकि चालकों को समय पर अवकाश मिल सके। वर्कशाप में चालक रेस्ट रूम में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए, क्योंकि रात को ठहरने वाले चालकों को बसों में ही सोना पड़ रहा है। दो वर्ष नियमित कार्यकाल पूरा कर चुके चालकों को कंफर्म किया जाए। चालक रेस्ट रूम के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। अस्थाई अड्डा में बिजली व पानी की व्यवस्था की जाए। चालकों के ऊपर नाजायज रिकवरी न डाली जाए। वर्कशाप में बसों की पार्किंग की जगह को बढ़ाया जाए। परवाणु से हमीरपुर आने के उपरांत जाहू रूट हटाया जाए। चालकों के अवकाश के लिए अलग से ड्राइवर ड्यूटी इंचार्ज नियुक्त किया जाए। सरकाघाट से दिल्ली रूट पर ऊना उतरने के बाद बैजनाथ-चंडीगढ़ रूट को चालक से हटाया जाए। यात्रियों की शिकायत फेस टू फेस होनी चाहिए। चिन्हित बस ठहराव पर ही यात्री बस को हाथ दें। इसकी ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। चालक वर्कशाप में बस के डिफेक्टर देकर, यार्ड मास्टर फिटनेस दे को लेकर मांगपत्र सौंपा गया। बैठक में रमेश चंद, सुरजीत कुमार, राकेश कुमार, कमल देव, उत्तम चंद, जोगिंद्र कुमार, रत्न चंद ठाकुर, कमलजीत, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, कश्मीर सिंह, धर्मपाल, हेमराज, उत्तम सिंह, रघुवीर सिंह, मदन लाल, अशोक कुमार, रविंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, कुलवंत, तेज सिंह कई चालक मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!