ओवरलोडेड… दो स्कूल बसों के चालान

ऊना—ऊना-चंडीगढ़ मार्ग पर स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मैहतपुर पुलिस ने मंगलवार को चालान काटे। इसमें दो निजी स्कूल बसें ओवर लोडेड पाई गई, जिनके चालान काटे गए। इसके अलावा एक चालान 13 साल की उम्र में वाहन चलाने पर भी काटा गया। जबकि ट्रैफिक इंचार्ज निर्मल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रिप्पल राइडिंग, विदाउट हेल्मेट के भी चालान काटे। निर्मल सिंह ने सभी निजी स्कूलों के संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे यातायात नियमों की पालना करें और पुलिस टीम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बसों में बच्चों की ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ओवरलोडिंग से बच्चों को तो तकलीफ होती ही है साथ में दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। इसलिए सभी निजी स्कूल ट्रैफिक नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा और निजी स्कूल बसों पर विशेष नजर रखी जाएगी। बतातें चलें कि सोमवार को एक निजी स्कूल बस हाई-वे पर पलट गई थी। इसमें एक अध्यापिका सहित बच्चों को चोटें आई थी। मैहतपुर पुलिस ने इस हादसे से सबक लेते हुए अपने क्षेत्र के निजी स्कूलों की बसों की चैकिंग की और अनियमितता पाए जाने पर बसों के चालान भी काटे। टै्रफिक इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर पुलिस विभाग अब लगातार यह अभियान चलाएगा। उल्लघंना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!