कुत्ते को आम साबुन-शैंपू से न नहलाएं।

By: Nov 22nd, 2018 12:05 am

मेरे कुत्ते को बहुत खारिश है। पिछले हफ्ते मैंने उसे फिनाइल व साबुन से नहलाया था। फर्क नहीं पड़ा। क्या करें

— सुनील, बैजनाथ

अपने कुत्ते को आप कुत्ते के साबुन या शैंपू से ही नहलाएं। जिस तरह हम लोग उनके साबुन से नहीं नहा सकते हैं, उसी तरह कुत्ते को भी आदमी के शैंपू या साबुन से नहीं नहलाना चाहिए। इसका मुख्य कारण यह है कि कुत्ते व आदमी की त्वचा में फर्क है। जहां आदमी की त्वचा अमलीय होती है, कुत्ते की त्वचा लगभग न्यूट्रल होती है। इसी वजह से जब कुत्ते को आदमी के साबुन या शैंपू से नहलाते हैं तो वह खुजली करता है और उसके बाल भी गिरते हैं। इसी तरह कुत्ते को महीने में एक या दो बार से ज्यादा नहीं नहलाना चाहिए। अगर अत्यधिक गर्मी है तो आप उसे हफ्ते में एक बार नहला सकते हैं। हफ्ते में दो या तीन बार या रोज  नहलाने से उसकी त्वचा खराब हो जाती है। उसे अत्यधिक खुजली होती है व उसके बाल भी गिरने शुरू हो जाते हैं। आगे से ध्यान रखें कि कुत्ते को उसके ही साबुन या शैंपू से महीने में केवल एक या दो बार ही नहलाएं। हां, कंघी से कुत्ते के बालों को आप हर दूसरे दिन साफ कर सकते हैं। अभी आप अपने कुत्ते को पेट के कीड़ों की दवाई दें। इंजेक्शन एविल 0-5 एमएल  आई/एम लगवाएं जब तक उसकी खुजली खत्म न हो जाए।

मेरे पास एक साल का कुत्ता है। वह खारिश तो नहीं करता है, परंतु उसके बाल गिर रहे हैं। क्या करें?

—रवि, चंबा

ऐसा प्रतीत होता है कि आपके कुत्ते को किसी खनिज तत्त्व की कमी है। अभी आप अपने कुत्ते को पेट के कीड़ों की दवाई दें। उसे एक हफ्ते बाद दोबारा दें। उसे एक गोली नटरिच की गोली प्रतिदिन एक महीना दें। जैसे मैंने पिछले प्रश्न में बताया कि आप अपने कुत्ते को केवल उनके ही साबुन या शैंपू से महीने में केवल एक या दो बार नहलाएं।

मेरा कुत्ता 14 साल का है। वह चलता-फिरता नहीं है। उसका खाना-पीना ठीक है। क्या करें?

— रमेश, पंडोह

जिस तरह से आप लक्षण बता रहे हैं, उस तरह से प्रतीत होता है कि आपके कुत्ते को लकवा है। अभी आप उसे इंजेक्शन न्यूरोबायोन एक एमएल प्रतिदिन सात-नौ दिन लगवाएं। चारों टांगों की मीठे तेल से मालिश करें। टांगों की आप इंफ्रा रेड फोमनटेशन भी कर सकते हैं। आपका कुत्ता केवल फिजियोथैरेपी से ही ठीक हो सकता है।

डा. मुकुल कायस्थ

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलीय पशु चिकित्सालय पद्धर(मंडी)

फोनः 94181-61948

नोट – हेल्पलाइन में दिए

गए उत्तर मात्र सलाह हैं।

Email: mukul_kaistha@yahoo.co.in

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App