कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों का खोजी अभियान फिर शुरू

श्रीनगर- जम्मू कश्मीर के सरहदी कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने आज तड़के फिर खोजी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षा बलाें के साथ कल एक मुठभेड में यहां दो विदेशी घुसपैैठिए मारे गए थे।अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह होते ही सुरक्षा बलों ने केरन सेक्टर में दुगर्म स्थानों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद खोजी अभियान शुरू कर दिया।यहां कल रात अंधेरा होने की वजह से खोजी अभियान को स्थगित कर दिया गया था।सूत्रों ने बताया कि आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है। यहां और आतंकवादियों के छिपे होेने की आशंका है लेकिन सुरक्षा बलाें का उनसे अभी तक आमना सामना नहीं हुअा है।