केएमवी में रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए सीड मनी

जालंधर — भारत की विरासत संस्था, कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस कालेज (जालंधर) अध्यापकों और छात्राओं के बीच गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से ही बौद्धिक स्तर पर कई कदम उठाता रहता है। इसी के तहत फैकल्टी और छात्राओं में रिसर्च के प्रति रुझान पैदा करने  के लिए कालेज फंड से शोधार्थियों को सीड मनी देने का कदम उठाया जा रहा है। इस उद्देश्य के लिए कालेज के रिसर्च सैल द्वारा सभी विभागों के अध्यापकों और छात्राओं से रिसर्च प्रोपोजल आमंत्रित किए गए थे, जिनमें से कालेज के पांच विभागों, डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस, डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमैटिक्स एवं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा रिसर्च बोर्ड की मीटिंग में प्रस्तुति दी गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने की, जिसमें डा. हर्ष वर्मा, एनआईटी जालंधर, डा. बीएस कैंथ, एनआईटी जालंधर, डा. नम्रता जोशी, जीएनडीयू रिजनल कैंपस, जालंधर, डा. एसएस बेदी, एनआईटी जालंधर एवं डा. गीता प्रताप, एनआईटी जालंधर द्वारा विशेषज्ञ के तौर पर रिसर्च प्रोपोजल का मूल्यांकन किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!