गुरदासपुर में फायरिंग, एक की मौत

पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों ने दिवाली की रात एक-दूसरे पर दागी गोलियां,  छह के खिलाफ केस

गुरदासपुर —पंजाब में गुरदासपुर जिला के दीनागनर कस्बे में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त गुरदासपुर के गांव मुगवाला निवासी सुखविंदर सिंह (28) और घायलों की दीनानगर निवासी राहुल व सूरज के रूप में हुई है। सूचना मिलने उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी गोली चलाकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने फायरिंग में घायल हुए दोनों युवकों के बयानों पर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा है। दीनानगर के डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा मुगराला के नंबरदार प्यारा सिंह के बयान पर छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में दविंदर सैणी, काका निवासी दीनानगर, अंकुश, बंटी, सागर निवासी मुगराला और पंकज निवासी गांव जानीचक्क शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले सभी के बीच लड़ाई हुई थी। इसमें मृतक के भाई जतिंदर सिंह के बयान पर तारागढ़ थाने में भी मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि इसी रंजिश के चलते दिवाली की रात दोनों गुट आपस में भिड़े, जिसमें सुखविंदर सिंह की छाती और पेट में गोलियां लगीं। घायलों को भी छाती और टांगों में गोलियां लगीं। घायलों को पहले एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां सुखविंदर को मृत घोषित किया गया। आरोपी और घायलों की किसी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है। जांच अधिकारी एसएचओ बलदेव राज शर्मा ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने रात को ही छापामारी शुरू कर दी थी और जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।