घाटी में 11 आतंकी हलाक

By: Nov 26th, 2018 12:08 am

शोपियां-कुलगाम-पुलवामा में मुठभेडें, एक जवान शहीद

श्रीनगर  -जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए आपरेशन आलआउट के दौरान रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली और शोपियां, कुलगाम तथा पुलवामा में हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में 11 आतंकी मारे गए। हालांकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। पहली मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई, जहां रविवार तड़के छह आतंकवादी मारे गए, जबकि एक जवान शहीद और एक अन्य घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मारे गए छह आतंकवादियों में से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से दो आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और दो लश्कर-ए-तोएबा से जुड़े थे। इनमें दोनों आतंकी संगठनों के डिस्ट्रिक्ट कमांडर शामिल हैं। एक आतंकी पाकिस्तान से है। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय रायफल, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शोपियां के कपरान में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तभी पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। भीषण मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए, जबकि इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गए। घायलों में प्रांतीय सेना के जवान नाजिर अहमद ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। शोपियां में अफवाह को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उधर, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई को बाधित करने का प्रयास और पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े तथा गोलियां चलानी पड़ीं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा 15 से अधिक अन्य घायल हो गए। उधर, दूसरी मुठभेड़ कुलगाम जिला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि चारों आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिला के हिपुरा बाटागुंड क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए। रविवार को ही तीसरी मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में हुई जहां हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ स्थल से गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पठानकोट में दबोचे छह संदिग्ध

पठानकोट — जे एंड के पुलिस ने  रविवार देर शाम पठानकोट में एक ट्रेन को रोक कर छह संदिग्धों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि ये वही संदिग्ध हैं, जो इनोवा कार को लूट कर जम्मू से पंजाब में घुसे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App