जान जोखिम में डाल कर रास्ता पर कर रहे ग्रामीण, सरकार से लगाई सड़क दुरुस्त करने की गुहार

चौपाल –  सरेन, लिंगजार, झोकड और खादर पंचायतों के सैकड़ों लोगों को जोडऩे वाला धबास-सरेन मार्ग दो माह पूर्व भारी वर्षा के कारण बनोटी नामक स्थान पर पूरी तरह टूट गया था। जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग द्वारा बनाए गए इस पैदल मार्ग पर लोगों की आवाजाही निरंतर होती रहती है। हामल क्षेत्र की 4 पंचायतों के लोग यहां के आराध्य देवता विजट महाराज के दर्शन के लिए इस मार्ग से जाते हैं, लेकिन भारी वर्षा के कारण बनोटी नामक स्थान पर सड़क टूट चुकी है, जिससे वहां पर गहरी खाई बन गई है, लोगों को जान जोखिम में डाल कर रास्ते को पार करना पड़ रहा है। हालांकि इस बारे में हामल क्षेत्र के लोग विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा और वन मंडलाधिकारी चौपाल जंगवीर सिंह धुलटा से कई मर्तबा मिल चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी सड़क की मरम्मत नही की गई, जिसके चलते लोगो मे भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उक्त स्थान पर सड़क को जल्दी से दरुस्त करने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। ताकि लोगों को आ रही परेशानी से निजात मिल सके।