झगडि़याणी स्कूल में होनहार नवाजे

धनेड़ —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगडि़याणी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के  अध्यक्ष  सोनी कुमार ने की। समारोह में हमीरपुर विस के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मंच का संचालन स्कूल प्रवक्ता यशवीर सिंह ने किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। स्कूल प्रधानचार्य बलबीर सिंह जम्बाल ने मुख्यातिथि को टोपी, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व पूरे साल की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्यातिथि ने मेधावी छात्र-छात्राआंे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने बिलिंग फंड कॉमन पूल से एक लाख व स्कूल की तारबंदी के लिए विधायक निधि से तीन लाख पचास हजार व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए छह हजार रुपए स्वीकृत किए। समारोह में झगडि़याणी निवासी निर्मला देवी ने स्वादिष्ट धाम का आयोजन किया। समारोह में भाजपा महामंत्री राजेश गौतम, महामंत्री हरीश शर्मा, प्रधान जोगिंद्र सिंह कंवर, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य चमन चोपड़ा, उपप्रधान राज कुमार, उपप्रधान अनिल कुमार, एसएमसी प्रधान राजीव शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!