ठोडो मैदान में ऊंची उड़ान भरेंगे हिमाचली फुटबालर

By: Nov 20th, 2018 10:27 pm

आज से सोलन में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ सीजन-2 का आगाज़, दनादन गोल दागेंगे खिलाड़ी

सोलन – ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ सीजन-2 का आगाज़ बुधवार से होगा। नगर परिषद सोलन का ऐतिहासिक ठोडो मैदान इसका गवाह बनेगा। देश-प्रदेश के खिलाडि़यों से सजी सात टीमें फुटबाल लीग में खिताब के लिए भिड़ेंगी। पांच दिवसीय लीग में ऐतिहासिक ठोडो मैदान में फुटबाल खिलाड़ी दे दना-दन गोल करेंगे। फुटबाल प्रेमियों में भी इसको लेकर खासा उत्साह है। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त सोलन विनोद कुमार करेंगे। ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ के पहले सीजन की सफलता के बाद बुधवार से आरंभ होने वाले सीजन-2 को लेकर सोलन सहित पूरा प्रदेश उत्साहित है। जहां खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं, वहीं राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, खेल संघ, शिक्षण संस्थान व सामाजिक संस्थाएं भी इवेंट की सफलता के उत्साहित हैं और अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। फुटबाल लीग के शुभारंभ मौके पर उपायुक्त सोलन विनोद कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाएंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य भी मौजूद रहेंगे।

विजेताओं पर इनामों की बौछार

मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ के माध्यम से जहां प्रदेश में खेल को बढ़ावा दे रहा है, वहीं युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल को अपना करियर चुनने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके अंतर्गत विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी सहित एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी व 50 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा गोल्डन बूट, गोल्डन ग्लव्स व अन्य आकर्षक पुरस्कार भी खिलाडि़यों को दिए जाएंगे।

खिताब के लिए भिड़ेंगी सात टीमें

‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ में प्रदेश के सात जिला की टीमें खिताब के लिए पसीना बहाएंगी। इनमें गोयल मोर्ट्स सोलन पैंथर्स, कौटिल्य हमीरपुर हीरोज, गोयल मोर्ट्स सिरमौर रॉयल्स, एसी सोहन कुल्लू सिटी, गोयल मोर्ट्स शिमला टाइगर्स, चंद्रमोहन मंडी मार्स्ट्स व गोयल मोर्ट्स किन्नौर फॉलकंस शामिल हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App