‘डीएचडी’ में एंट्री को गोल्डन चांस

By: Nov 22nd, 2018 10:05 pm

‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट में प्रतिभा दिखाने के लिए वाइल्ड कार्ड से मौका

शिमला – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-6 में किसी कारणवश भाग लेने से चूक गए या सेमीफानल में जगह न बना पाने वालों के लिए गोल्डन चांस मिला है। अब प्रतिभागियों को ‘डीएचडी सीजन-6’ में वाइल्ड कार्ड से एंट्री  मिलेगी। ‘डीएचडी सीजन-6’ के प्रायोजक इम्पेक्ट सेरा गैलरी पंचकूला हिमाचल के उभरते हुए डासंर्ज के लिए डिजिटल कांटेस्ट आयोजित कर रहा है। इच्छुक जूनियर और सीनियर डांसर्ज अपना एक मिनट का डांस वीडियो बनाकर उसे इम्पेक्टगैलरीडॉटइन पर भेज सकते हैं। इसके लिए ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के ‘डांस हिमाचल डांस’ के फेसबुक पेज पर भी लिंक उपलब्ध कराया गया है। चंडीगढ़ की अग्रणी डिजिटल कंपनी अबीरटेक के सहयोग से आयोजित हो रहे इस ऑनलाइन ऑडिशन में इच्छुक प्रतिभागी को ऑनलाइन ही फार्म भर कर वीडियो जमा कराना होगा। इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चुने हुए डांसर्ज को वाइल्ड कार्ड के माध्यम से ‘डीएचडी’ सीजन-6 में प्रवेश मिलेगा। इम्पेक्ट सेरा गैलरी के चेयरमैन सुदर्शन सिंघला ने बताया कि ‘डीएचडी सीजन-6’ को प्रायोजित कर उनकी कंपनी हिमाचल के उभरते कलाकारों को सशक्त मंच देना चाहती है। सुदर्शन सिंघला ने कहा कि सीजन-6 में पूरे हिमाचल में ‘डीएचडी’ को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। अब सेमीफाइनल में पूरे प्रदेश का हुनर एक जगह देखने को मिलेगा। सिंघला ने बताया कि वाइल्ड कार्ड से चुने गए डासंर्ज को सेमीफाइनल में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। सिंघला ने ज्यादा से ज्यादा डांसर्ज को अपना डांस वीडियो आनलाइन भेजने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि सोलन से संबंध रखने वाले सुदर्शन सिंघला ने हिमाचल से शुरू कर आज चंडीगढ़-पंजाब-हरियाणा की व्यवसायिक दुनिया में अलग पहचान बनाई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App