दिल्ली पारी से हार के खतरे में, पंजाब जीत के करीब

By: Nov 29th, 2018 5:28 pm

 सिमरजीत सिंह और विकास मिश्रा के चार चार विकेटों के बाद पूर्व कप्तान एवं ओपनर गौतम गंभीर (60) के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम पंजाब के खिलाफ रणजी ट्राॅफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन गुरूवार को ही पारी की हार के खतरे में पहुंच गयी।
पंजाब ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाकर 175 रन की मजबूत बढ़त हासिल की थी। दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट मात्र 106 रन पर खो दिये हैं और अभी पारी की हार से बचने के लिये उसे 69 रन बनाने हैं। दिल्ली पहली पारी में 107 रन पर सिमटी थी। दिल्ली ने दूसरी पारी में 72 रन की ठोस शुरूआत के बाद 33 रन के अंतराल पर अपने छह विकेट गंवा दिये। लेफ्ट आर्म स्पिनर विनय चौधरी ने 23 रन पर तीन विकेट और पहली पारी में छह विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल ने 35 रन पर दो विकेट लेकर दिल्ली को झकझोर दिया।पहली पारी में मात्र एक रन पर आउट होने वाले गंभीर ने दूसरी पारी में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बल्लेबाजी करते हुये 95 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये। गंभीर ने हितेन दलाल (27) के साथ पहले विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। लेकिन बायें हाथ के स्पिनर विनय चौधरी ने एक ही ओवर में चार गेंदों के अंतराल पर हितेन और ध्रुव शौरी को पगबाधा कर दिल्ली पर दबाव बना दिया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App