दूसरों को सहकार सिखाने वाले हिमाचल के बुरे दिन

ऊना – दूसरों को सहकार सिखाने वाले हिमाचल के बुरे दिनसहकारिता में देश के सभी राज्यों को दिशा देने वाला हिमाचल आज इस क्षेत्र में पिछड़ रहा है। यह चिंता का बड़ा विषय है। यह बात  बंगाणा के लठियाणी स्कूल में 65वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह समारोह में मुख्यातिथि ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए हम सभी को एकजुटता से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में भी कई ऐसी सोसायटी हैं, जो कि अच्छा कार्य कर रही हैं।  दूध, मत्स्य व पशुपालन के क्षेत्र में यदि सहकारिता को प्राथमिकता दें तो देश व समाज आगे बढ़ेगा।