दो मिनट के सफर को घंटों इंतजार

By: Nov 12th, 2018 12:10 am

पंचरुखी—पंचरुखी-पालमपुर  मार्ग पर हर रोज बार-बार  घंटों जाम से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन के बेहतर यातायात व्यवस्था के दावे असमर्थ नजर आ रहे हंै ।  सुबह-शाम  पंचरुखी में  दर्जनों वाहन सड़क किनारे बेतरतीब खड़े नजर आते हैं । इन्हें हटाने वाला कोई नहीं है।  इसी वजह से शहर में जाम लगना आम बात हो गई है। सड़क किनारे खड़े इन वाहनों से आए दिन ड्राइवरों संग राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  दो मिनट का सफर घंटों में हो रहा है।  बार-बार गुहार लगाने के बाद भी लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। कई बार तो सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले छात्र तथा ड्यूटी पर निकले कर्मचारी भी लेट पहुंच रहे हैं।  लोगों का कहना है कि पुलिस को चाहिए कि सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों का चालान काटा जाए।  साथ ही दुकानदारों के लिए भी वाहन परेशानी बने हुए हैं । गाड़ी हटाने के लिए कहने पर वाहन चालक लड़ाई करने पर उतर आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App