नंगल जरियाला में शहीद स्मारक का शुभारंभ

By: Nov 12th, 2018 12:10 am

नंगल जरियाला—वीरता के लिए जाने पहचाने गांव नंगल जरियाला में 11 नवंबर दिन रविवार शहादत के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीद स्मारक स्थल का लोकार्पण एक्स सर्विसमैन कल्याण बोर्ड के निदेशक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सुरेश कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व सीएमडी कर्नल मोहिंद्र सिंह ने सर्वप्रथम देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देने वाले और आजादी से पूर्व इंडियन नेशनल आर्मी में सेवाएं देने वालों के बारे विस्तृत जानकारी रखी गई। तत्पश्चात शहीदी स्मारक का लोकार्पण करने के बाद शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और 12 स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। शौर्य चक्र विजेता एवं ग्राम पंचायत नंगल जरियाला के उपप्रधान कैप्टन सुशील जरियाल, फ्रीडम फाइटर गीता देवी और वीर चक्र सुखदेव सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि एक्स सर्विसमैन कल्याण बोर्ड के निदेशक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि 100 वर्ष के वाद नंगल जरियाला में वॉर मैमोरियल का लोकार्पण करके और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर कैप्टन प्रतिभा, कैप्टन राम, रविंेद्र रवि ,बद्रीनाथ जरियाल ,रणजीत, बीडीसी रमेश चंद, एक्स जिला पार्षद कांता कंवर, मंजू जरियाल, सरोज रानी, एक्स प्रधान रेखा रानी, हरबंस लाल, कैप्टन कृष्ण, प्रकाश चंद, विक्रम सिंह, परमपाल जरियाल, युद्धवीर सिंह, जसवीर सिंह ,सुरजीत सिंह,पंडित राम लुभाया, वतन सिंह, भूमि चंद, लखनपाल जरियाल इत्यादि उपस्थित रहे। इस मौके पर गांव के 13 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों में से एकमात्र स्वतंत्रता सेमानी कश्मीर सिंह की विधवा गीता देवी को भी सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App