पांच आतंकियों के घुसने की आशंका से हिमाचल में अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर बढ़ाया पहरा।

By: Nov 21st, 2018 2:01 pm

सुजानपुर— हिमाचल में पांच आतंकियों के घुसने की सूचना मिली है ,इसे देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है खासकर धार्मिक स्थलों पर कड़ा पहरा लगा दिया गया है ।सभी जगह पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। बुधवार सुबह आतंकियों की सूचना के बाद हमीरपुर की सड़कों चौराहों और धार्मिक स्थलों पर पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियारों के साथ नजर आए हालांकि इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं था,लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली की मंगलवार रात आर्मी की वर्दी में पांच आतंकी पठानकोट के रास्ते ज्वाली होते हुए हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर गए हैं। ओवरहाल प्रदेश में अलर्ट जारी है। उधर, हमीरपुर जिला के सुजानपुर क्षेत्र में कांगड़ा सीमा के शुरू होते ही सुजानपुर पुलिस ने नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग करने का सिलसिला देर रात से ही शुरू कर दिया था जो बुधवार को पूरा दिन जारी रहा मुख्य व्यास पुल के ऊपर पुलिसकर्मियों ने बाहरी राज्यों की गाडिय़ों के साथ साथ बसों अन्य बड़े वाहनों को रुकवा कर जहां दस्तावेज जांचें वहीं वाहनों के भीतर भी निरीक्षण कार्य किया
सुजानपुर से गौरव जैन की रिपोर्ट

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App