पांवटा में शुरू की जाए हेलिकैप्टर सेवा

पांवटा साहिब —पांवटा के बुद्धिजीवी वर्ग ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पांवटा साहिब में भी हेलिपैड बनाकर यहां से भी हेलिकैप्टर सेवा शुरू की जानी चाहिए। प्रबुधजनों का कहना है कि केंद्र की नई योजना के तहत जिला सिरमौर के दून क्षेत्र पांवटा को भी जोड़ा जाना चाहिए। इससे प्रदेश व केंद्र सरकार को लाभ ही होगा। पांवटा साहिब में योग शिक्षक व ब्राह्मण सभा पांवटा के संयोजक मदन शर्मा, प्रधान अजय शर्मा, सिरमौर नागरिक कल्याण समिति के चेयरमैन आरएम रमौल, सीएम मधुर, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब की प्रबंधक कमेटी के मैनेजर सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, व्यापार मंडल पांवटा के प्रधान अनिंद्र सिंह नौटी, उपभोक्ता संरक्षण समीति के प्रधान एमएस कैंथ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और नगर के प्रबुधजनो का कहना है कि पांवटा साहिब इस सेवा के लिए हर लिहाज से उपयुक्त स्थान है। यह श्री दशमेश गुरु गोबिंद सिंह जी की पावन धरती है। यहां पर उनका भव्य गुरुद्वारा है, जो विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां पर हर साल विदेशों से भी हजारों की संख्या में संगत आकर शीश नवाती है, जिनके लिए यदि चंडीगढ़ से हेलिकैप्टर सेवा की सुविधा मिल जाए तो सोने पे सुहागा होगा। इसके अलावा देहरादून से पांवटा होकर हर साल हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक कसौली, शिमला, कुल्लू मनाली और धर्मशाला के लिए बस में निकलते हैं। उनके लिए भी यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं होगी। साथ ही पांवटा साहिब एक औद्योगिक नगर है। यहां पर मेनकाईंड, बिंदल गु्रप और लेबोरेट जैसे गु्रप की कंपनियां काम कर रही हंै। उनके प्रतिनिधियों को भी इस सेवा से सुविधा होगी और सरकार की आमदनी होगी। यही नहीं आईआईएम सिरमौर भी पांवटा साहिब में ही संचालित है। ऐसे में यदि सरकार पांवटा साहिब को इस सेवा में जोड़ दंे ंतो इससे, जहां हेलिकैप्टर से सफर करने वालों को सुविधा होगी, वहीं सरकार को भी धन लाभ होगा। योग शिक्षक मदन शर्मा बताते हंै कि केंद्र सरकार ने हेलिकैप्टर की सेवाएं शुरु की हैं। इसमंे आधे घंटे के सफर के लिए मात्र 2500 रुपए लिए जाएंगे। इस सेवा में हिमाचल के कसौली, मनाली, मंडी, नाथपा झाकड़ी, रामपुर और शिमला को जोड़ा गया है। लेकिन सिरमौर जिला को यह एक सेवा भी नहीं दी गई है। जबकि सिरमौर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। यदि इस प्रकार जिला की अनदेखी होती रही तो यहां पर पर्यटक क्यों आएंगे। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब को भी इस सेवा में जोड़ा जाना चाहिए और प्रदेश सरकार को पांवटा में हेलिपैड बनाकर पर्यटकों की सुविधा की दिशा में कदम उठाना चाहिए। उधर इस बारे में पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सरकार के समक्ष इस मामले को उठाएंगे। सिरमौर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हेलि सेवा एक उपयुक्त माध्यम बन सकती है।