पेंटिंग कंपीटीशन में अंजलि फर्स्ट

नादौन—जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर स्थित गौना में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि आज के प्रतियोगिता के युग में बच्चों को स्कूल में होने वाली हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से हमें अपनी संास्कृतिक विरासत को सहेजने व इसे आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, परंतु इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए और अधिक मंच व मौका प्रदान करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य राजेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगतिा में जिला भर के 45 स्कूलों के करीब 95 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतिभागियों ने डांस, वोकल म्यूजिक, वाद्य यंत्र तथा चित्रकला जैसी चार एकल प्रतियोगतिाओं में भाग लिया, जिनमें वोकल एकल में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कन्या की नेहा ने प्रथम तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ककड़याल की नेहा भारती ने द्वितीय, जबकि इसी प्रतिस्पर्धा मेंं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुजानपुर के सदीपक ने प्रथम तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गलोड़ के विवेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद्य यंत्र में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डिडवीं टिक्कर के निशांत ने प्रथम तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुजानपुर के दीपक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हमीरपुर की अंजलि ठाकुर ने प्रथम तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुजानपुर की अमीषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कों में हाई स्कूल टौणीदेवी के अनिकेत ने प्रथम तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जंगलबैरी के अंकुश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि विजय अग्निहोत्री ने विजेताओं को इनाम बांटे।