पैट,पैरा, पीटीए को रेगुलर करने की तैयारी

By: Nov 13th, 2018 12:03 am

प्रदेश सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट, शीतकालीन सत्र में पारित करवाया जाएगा विधेयक 

शिमला —प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पद्रंह सालों से नियमित होने का इंतजार कर रहे पैट, पैरा, पीटीए शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। पैट, पैरा और पीटीए शिक्षकों को प्रदेश सरकार जल्द नियमित करने के फैसले पर मंजूरी ले सकती है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों को नियमित करने के लिए सरकार ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। खास बात यह है कि कानूनी राय लेने के बाद सरकार ने यह ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसे मंजूरी के लिए 20 नवंबर को होने वाली कैबिनेट में भेजा जा रहा है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सरकार इस प्रस्ताव को शीतकालीन सत्र  में भी चर्चा के लिए लाएंगी। वहीं इस पर विधेयक भी पारित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सरकार ने यह मामला दिल्ली में एडिशनल एडवोेकेट जनरल को कानूनी राय के लिए भी भेजा था। विधि विभाग से भी सरक ार ने मामले पर सुझाव लिए थे। इसके बाद ही यह ड्राफ्ट तैयार किया गया है।  बता दें कि इस समय प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा पैट, पैरा व पीटीए शिक्षक नियमित होने क ा इंतजार कर रहे हैं। देश की शीर्ष अदालत में इन शिक्षकों का मामला चल रहा था, जिसे वापस ले लिया गया है। ऐसे में अब ये शिक्षक नियमितिकरण के इंतजार में हैं। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने इन अस्थायी भर्तियोंको सशर्त रेगुलर करने के लिए कानूनी पहलुओं पर चर्चा करके ही यह प्रस्ताव तैयार किया है, ताकि सर्वोच्च न्यायालय के नियमों की अवहेलना भी न हो और शिक्षक नियमित भी हो सके।  जानकारी के अनुसार पीटीए, पैट और पैरा  शिक्षक पिछले 15-16 वर्षों से स्कूलों में सेवाएं दे रहें हैं। इनमें लगभग 7000 से अधिक पीटीए शिक्षक व अनुबंध पीटीए, 3400 पैट व 110 के पैरा शिक्षक शामिल हैं।  बहरहाल अरसे से रेगुलर होने की राह देख रहे टीचरों के लिए आने वाले दिनों में सरकार की ओर से खुशखबरी मिल सकती है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App