प्रयास से करेंगे नशे का नाश

बिलासपुर पुलिस कल से करेगी कैंपेन का आगाज, स्कूलों में जगाया जाएगा अलख

बिलासपुर—मादक पदार्थों की डिमांड एंड सप्लाई के खात्मे के लिए अब बिलासपुर जिला पुलिस गांधीगिरी के जरिए नशे पर गहरी चोट करेगी। इस बाबत पुलिस ने प्रयास नशे के खिलाफ यही है हमारा नारा नशामुक्त हो बिलासपुर हमारा..थीम पर आधारित तीन दिवसीय जनजागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है जिसकी शुरूआत 19 नवंबर से चुनिंदा स्कूलों में जिंदगी चुनंे नशा नहीं…थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन से की जाएगी। 20 नवंबर को कंपीटिशन के विनर्स को पुरस्कृत करने के साथ ही शिक्षण संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला जाएगा, जबकि 21 नवंबर को जिला मुख्यालय मंे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर ब्वायज स्कूल तक नशे के खिलाफ एक बड़ी रैली निकालकर जागरूकता की अलख जगाई जाएगी। यह खुलासा शनिवार शाम के समय अपने कार्यालय मंे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मंे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने किया है। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को बरमाणा से नयनादेवी तक 15 स्कूलों और एक कालेज में जिंदगी चुनें नशा नहीं.. विषय पर पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन आयोजित किया जाएगा। एसपी के अनुसार 20 नवंबर को संबंधित स्कूलों में पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा 21 नवंबर को एसपी ऑफिस से लेकर ब्वॉयल स्कूल तक रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम में सदर के विधायक सुभाष ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस अवसर पर जिलाधीश विवेक भाटिया समेत अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद रहेंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!